- Advertisement -
शिमला। कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) बीच में ही छोड़ किशन कपूर (Kishan Kapoor) राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Governor Acharya Dev Vrat) से मिलने पहुंचे। सांसद बनने के बाद उन्होंने पहली बार राज्यपाल से मुलाकात की है। वह आज इस्तीफा (Resignation) देंगे या नहीं देंगे इस पर संशय बरकरार है। पर कहा जा रहा है कि राज्यपाल से मिलने के लिए आज किशन कपूर ने समय मांगा था। समय मिलने के बाद वह राज्यपाल से मिलने पहुंचे। हालांकि उन्होंने आज इस्तीफा न देने की बात कही है। कहा कि वह राज्यपाल से मुलाकात करने जा रहे हैं।
बता दें कि किशन कपूर विधानसभा चुनाव में धर्मशाला से जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं। जयराम सरकार में उन्हें खाद्य आपूर्ति मंत्री बनाया है। इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से उन्हें प्रत्याशी के तौर पर उतारा। उन्हांेने साढ़े चार से भी ज्यादा मतों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है और संसद पहुंचे है। ऐसे में अब उन्हें कैबिनेट मंत्री के पद सहित विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना होगा।
- Advertisement -