-
Advertisement
Kishtwar: दो जवान आतंकी हमले में शहीद, हथियार लेकर फरार हुए आतंकवादी
किश्तवाड़। एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना की दहशत के चलते अपने-अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पाक प्रायोजित आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक किश्तवाड़ के दच्छन इलाके में आज कुछ संदिग्ध आतंकवादियों ने घात लगाकर दो पुलिस जवानों पर हमला बोल दिया। अचानक किए गए हमले में दोनों जवान शहीद हो गए। जाते हुए आतंकवादी दोनों जवानों के हथियार भी लेकर चले गए। दोनों हमलावरों की पहचान हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: Coronavirus से भारत में China, अमेरिका और फ़्रांस से ज्यादा मृत्यु दर !
पुलिस व सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया हुआ है। हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। ये दोनों जवान जनकी पहचान एसपीओ खुशीद इकबाल पुत्र जावेद इकबाल निवाली पलमार और विशाल सिंह पुत्र चंदेल सिंह निवासी ततापानी कुंदल पाडर दच्छन इलाके में टंडर पोस्ट गांव में स्थित पुलिस चौकी में नियुक्त थे। बता दें कि एसपीओ विशाल सिंह और कुशेद इकबाल ड्यूटी पर थे। इसी दौरान आतंकियों ने धारदार हथियार से दोनों पर हमला कर दिया और दोनों एसपीओ के हथियार लेकर भाग गए। आतंकियों की पहचान बशारत अहमद और आशिक हुसैन के रूप में हुई है। बशारत अहमद आत्मसमर्पण कर चुके एक आतंकवादी का भाई है। जबकि आशिक हुसैन दुष्कर्म का आरोपी है।