-
Advertisement
भारत का पहला मल्टी-कलर चेंजिंग स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और खासियत
हमारा देश भी काफी चीजों में तरक्की कर रहा है। भारत में अब कुछ ही घंटों में एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है। ये स्मार्टफोन अपनी तरह का देश का पहला स्मार्टफोन (Smartphone) होने वाला है। ये स्मार्टफोन टेक्नो (Tecno) कंपनी की तरफ से लॉन्च किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-पुरानी बैटरी वापस खरीदेंगी कंपनियां, सरकार ने जारी किए आदेश
बता दें कि टेक्नो कैमॉन 19 प्रो मॉन्ड्रियन एडिशन (Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition) भारत का एक ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसमें की मल्टी-कलर चेंजिंग तकनीक होगी। ये स्मार्टफोन एक शानदार डिजाइन पैटर्न पर आने वाला है, जो कि दिखने में काफी स्टाइलिश नजर आता है। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को जैसे ही सनलाइट का एक्सपोजर दिया जाता है वैसे ही ये रंग बदलने लगता है।
Imefikaaaa!!!
Stylish and Classic CAMON 19 Pro Mondrian edition; Yenye uwezo wa kubadilika rangi kwenye jua. #CAMON19Series I #TECNOxMondrian I #StopAtNothing pic.twitter.com/HeC8TXcT6Z
— TECNO TZ (@TecnomobileTZ) September 14, 2022
ये है इसके फीचर्स
जानकारी के अनुसार, टेक्नो कैमॉन 19 प्रो मॉन्ड्रियन एडिशन में ग्राहकों को 5000 एमएएच की धांसू बैटरी ऑफर की जाएगी, जो 33 डब्ल्यू का फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें 8जीबी+5जीबी के साथ 13 जीबी रैम ऑफर की जाएगी। इस फोन के कैमरे के रियर में 64 एमपी का प्राइमरी कैमरा, स्मार्टफोन में 6.8 इंच का फुल एचडी+डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
ये है खासियत
इस स्मार्टफोन की खासियत है कि इसके बैक पैनल पर एक खास पैनल लगाया गया है, जिस पर रेक्टेंगुलर पैटर्न देखने को मिलते हैं। ऐसे में जब आप इस फोन को धूप में लेकर जाते हैं तो इसके पीछे दिए गए ये पैटर्न रंग बदलने लगते हैं। इसके बाद जैसे ही आप नॉर्मल लाइट में जाते हैं तो ये वापस पहले जैसे हो जाते हैं।