- Advertisement -
नई दिल्ली। जहां देश के लोगों की मृत्यु की औसत उम्र 62 साल है वहीं 67 वर्ष की आयु में पीएम मोदी 16 से 18 घंटे काम करने का दावा करते हैं। मोदी अपनी इस फिटनेस का राज भले ही योग को बताते हों लेकिन जानने वाली बात यह है कि पीएम की डाइट तैयार करने वाला शख्स उन्हें इतना फिट और एक्टिव रखने में मदद करती है। मोदी शुद्ध शाकाहारी हैं और उन्हें ज्यादातर हल्का और सिंपल खाना ही पसंद है। लेकिन क्या आपको पता है कि पीएम की इस फिटनेस के पीछे किस शख्स का हाथ है ? अगर आपको नहीं पता तो आज हम आपका उस शख्स से परिचय करवाने जा रहे हैं जो कि पिछले 16 सालों से मोदी के लिए खाना बनाने का काम करते हैं।
पीएम मोदी के लिए खाना बनाने वाले शख्स का नाम है बदरी मीणा। राजस्थान के रहने वाले बदरी मीणा 23 साल पहले काम की तलाश में गुजरात आए थे। जिसके बाद काम के सिलसिले में उन्हें मोदी के कुक बनने का ऑफर मिला जिसके बाद से बदरी ने आज तक पीएम मोदी की पसंद और स्वास्थ का पूरा ख्याल रखने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। 16 साल से मोदी के विश्वसनीय कुक रह रहे बदरी इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि उन्हें हमेशा हेल्दी और स्वादिष्ट खाना मिले। बता दें कि पीएम मोदी हफ्ते में तीन बार खिचड़ी, ब्रेकफॉस्ट में इडली-डोसा या फिर पारंपरिक गुजराती पकवान खाना खाते हैं। वहीं भिंडी कढ़ी, वाघरेली खिचड़ी, खाखरा और आम का मीठा अचार भी काफी पसंद है।
- Advertisement -