- Advertisement -
नई दिल्ली। दुनिया ने विज्ञान (Science) के क्षेत्र में चाहे कितनी ही तरक्की की हो लेकिन भारत (India) में अभी भी कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जिसके कारण आपको भूत-प्रेत जैसी कहानियों पर भी विश्वास होगा। भारत के ऐसे ही एक गांव के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जहां दिन में तो पर्यटकों (Tourists) की चहल-पहल रहती है लेकिन रात होती ही यहां कोई नहीं दिखता, इस जगह पर रात को रुकने की मनाही भी है।
भारत के जयपुर (Jaipur) में विदेश के हर कोने से लोग घूमने आते हैं। लेकिन इनमें से कई सारे स्थल ऐसे है जो बहुत ही डरावने है। जहां पर रात के समय में इंसान जाने कतराता है। इस गांव का नाम धनुषकोटि (Dhanushkoti) है। जो पूरी तरह से विरान गांव है। यह श्रीलंका (Sri Lanka) से महज 18 मील की दूरी पर है, जो तमिलनाडु (Tamil Nadu) के रामेश्वरम जिले में आता है।
इस गांव को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि अंधेरा होने के बाद इस गांव में जाना मना है। क्योंकि यह गांव एक टीले पर बना हुआ है। इस गांव की लंबाई महज पचास गज है। बता दें कि यह सबसे छोटा गांव भी माना जाता है। हैरानी वाली बात तो यह है कि डरावना होने के बावजूद भी इस गांव में कई सारे पर्यटक घूमने आते हैं। कहा जाता है कि यहा पर दिन मे ही लोग रहते है। शाम होते ही सभी लोग यहां से निकल जाते है।
- Advertisement -