- Advertisement -
भारतीय रेलवे की तरफ से धार्मिक यात्रा को बढ़ावा देने के लिए एक स्पेशल टूर प्लान बनाया है। टूर में यात्रियों को कई धार्मिक स्थलों पर लेकर जाया जाएगा। पहली भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) रामायण यात्रा के लिए चलाई जाएगी। इसके लिए सीमित सीट हैं और जो यात्री पहले बुकिंग करेंगे उन्हें ही यात्रा की टिकट मिल पाएगी।
जानकारी के अनुसार, आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से पहली भारत गौरव ट्रेन 21 जून, 2022 से शुरू की जा रही है। यह ट्रेन स्वदेश दर्शन के अंतर्गत चिन्हित रामायण सर्किट पर भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े स्थलों का पर्यटन कराएगी। इस ट्रेन टूर में नेपाल (Nepal) स्थित जनकपुर में राम जानकी मंदिर का भ्रमण भी शामिल होगा.
बता दें कि ये ये ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 18 दिन के टूर पर रवाना होगी। ये एक एसी पर्यटक ट्रेन है और इसमें एसी थर्ड क्लास के 10 कोच यात्रियों के लिए हैं, जिसमें कुल 600 यात्री यात्रा कर सकेंगे। इस ट्रेन में यात्रियों को पैंट्री कोच की सुविधा मिलेगी, जिसमें उन्हें शाकाहारी खाना परोसा जाएगा। इसके अलावा ट्रेन में इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, सिक्युरिटी गार्ड आदि की व्यवस्था भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव ट्रेन की इस पहली यात्रा के लिए पहले 100 यात्रियों की बुकिंग पर 10% का डिस्काउंट दिया जाएगा। आईआरसीटीसी ने टूर के बुकिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए पेटीएम व रेजरपे जैसी पेमेंट गेटवे संस्थाओं से करार किया है।
- Advertisement -