-
Advertisement
भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क, यहां पढ़ें इससे जुड़ी खास बातें
पूरी दुनिया में भारतीय रेलवे अपने लंबे-चौड़े नेटवर्क के लिए जाना जाता है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) से लगभग 2.50 करोड़ लोग रोज ट्रैवल करते हैं। इसके अलावा रोजाना करीब 33 लाख टन का माल भी भारतीय रेलवे द्वारा ले जाया जाता है। आज हम आपको भारतीय रेलवे से जुड़ी कुछ बातें बताएंगे।
यह भी पढ़ें:रेलवे स्टेशन पर पेशाब करने का देना पड़ा GST, कर्मचारी ने पर्यटक से लिए 224 रुपए
बता दें कि भारतीय रेलवे एशिया (Asia) का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। भारतीय रेलवे ट्रैक की कुल लंबाई लगभग 67,368 किलोमीटर है। भारतीय रेलवे की स्थापना 8 मई, 1845 में हुई थी। भारत की पहली रेलवे वर्कशॉप को 8 फरवरी 1862 में स्थापित किया गया था। ये वर्कशॉप जमालपुर बिहार में है। आज ये हमारे देश की सबसे आधुनिक रिपेयर वर्कशॉप है।
भारत का सबसे पहला रेलवे स्टेशन बोरी बंदर (मुंबई) है। भारत की पहली रेल यात्रा 1853 में हुई थी, जो कि बोरी बंदर से ठाणे तक थी। अब इस रेलवे स्टेशन को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के नाम से जाना जाता है। दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफार्म हुबली जंक्शन है। इस रेलवे प्लेटफार्म की लंबाई 1400 मीटर है।
बात करें अगर देश के सबसे बड़े जंक्शन की तो मथुरा (Mathura) देश का सबसे बड़ा जंक्शन है। मथुरा की लाइन कनेक्टिविटी देश के सारे मेन शहरों से जुड़ी हुई है। इसके अलावा इस जंक्शन में दस प्लेटफॉर्म और 7 अलग-अलग रेलवे रूट्स भी हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group