- Advertisement -
नई दिल्ली। हर कोई चाहता है की उसकी त्वचा (Skin) चमकदार और बेदाग़ दिखे। ऐसे में कई महिलाएं तो पार्लर (Parlor) में जाकर ग्लोइंग स्किन के लिए कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लेती हैं लेकिन कभी कभी पार्लर नहीं जा पाने की सूरत में उन्हें बेदाग निखार नहीं मिल पाता। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप घर के किचन में रखी एक चीज से पार्लर जैसा ग्लो (Glow) पा सकती है।
टमाटर में पोटेशियम और विटामिन सी की प्रचुर मात्रा होती है। इसके इस्तेमाल से डल स्किन में भी ग्लो लौट आता है। इसमें लाइकोपीन भी पाया जाता है जिसमें कि एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जोकि बॉडी की फ्री रेडिकल्स से रक्षा करते हैं। यह सन बर्न और ब्लैकहेड हटाने के लिए भी काफी कारगर है। यह त्वचा में कसावट लाता है और मुंहासे और एक्ने दूर करता है।
अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो आपके लिए टमाटर का इस्तेमाल करना कारगर साबित हो सकता है। साथ ही इससे त्वचा साफ़ रहती है और कसावट भी आती है। इसके लिए टमाटर को काटकर कच्चा ही चेहरे पर लगा लें और इसे 5 मिनट तक जब तक कि ये सूख न जाए लगा रहने दें। इसके बाद साफ पानी से धो दें।
टमाटर से आप खुले हुए रोमछिद्र (pores) की समस्या को भी कुछ हद तक कम कर सकते हैं। इसे लगाने से ब्लैकहैड की समस्या भी कम होती है। इसके लिए एक टमाटर को आधा काटें और इसे पूरी स्किन पर लगाएं, थोड़ी देर तक लगा रहने दें ताकि इसका जूस पोर्स में जा सके। इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर साफ पानी से धो दें।
- Advertisement -