- Advertisement -
नई दिल्ली। कभी-कभी अचानक बैठे हुए आपको भी अपने कानों (Ear) में ऐसी आवाज प्रतीत हो जैसे कि आपके कानों में घंटियां बज रही हैं तो ये बात आपके लिए चिंता का कारण हो सकती है। डॉक्टर्स के मुताबिक कुछ शोर न होने के कारण भी अगर आप कुछ ऐसा महसूस करते हैं तो आपके लिए ये खतरे की घंटी साबित हो सकता है। क्योंकि ये टिनिटस बीमारी के लक्षण (Symptoms) हैं।
अगर आप तेज म्यूजिक सुनने के शौकीन हैं, तेज वॉल्यूम पर टीवी देखने या रेडियो सुनने के आदी हैं तो फिर आप इस बीमारी को खुद ही दावत दे रहे हैं।
हेडफोन के लगातार इस्तेमाल और ध्वनि प्रदूषण की वजह से भी आपके कान बज सकते हैं। दरअसल इंसान का कान 60 से 70 डेसीबल की आवाज बिल्कुल सहजता से सुन सकता है लेकिन दिवाली के दौरान पटाखे का शोर, शादी का बैंड बजना, बम फूटना, गोला बारूद का विस्फोट आदि से करीब 140-107 डेसीबल आवाज होती है ऐसे में कान खराब होने का खतरा बढ़ जाता है कई बार लोग इसकी वजह से सुनने की क्षमता भी खो बैठते हैं।
- Advertisement -