-
Advertisement

WCHO की तरफ से सभी को मिल रहे 1000 रुपये, जानिए Viral हो रहे इस मैसेज का सच
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर फेक खबरें वायरल होती रहती हैं और लोग भी बिना सोचे-समझे इनको शेयर करते रहते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया (Social media) पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना सहायता योजना WCHO की तरफ से सभी को 1000-1000 रुपये मुफ्त मदद दी जा रही है, फॉर्म भरें और 1000 रुपये प्राप्त करें। खासकर ये खबर व्हाट्सऐप (Whatsapp) पर तेजी से फैल रही है कि सरकार सभी को एक-एक हजार रुपये की मदद कर रही है। ये रकम कोरोना सहायता के रूप में दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर खुले यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट, पीएम मोदी के नाम पर पहली पूजा
दावा: कोरोना सहायता योजना WCHO की तरफ से 1000 ₹ सहायता राशि सभी को दिया जा रहा हैें। फॉर्म भरें और 1000 ₹ प्राप्त करें। #PIBFactCheck: केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही। मैसेज में किया गया दावा व दिया गया लिंक फ़र्ज़ी है।
कृपया जालसाज़ों से सावधान रहे। pic.twitter.com/i8z3K5dEid— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 25, 2020
लेकिन सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है यानी मैसेज में किया गया दावा और दिया गया लिंक दोनों फर्जी हैं। बकायदा पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट ने इस वायरल मैसेज का फर्जी करार दिया है। दरअसल वायरल मैसेज में दावा किया गया था कि सरकार ने एक योजना डब्ल्यूसीएचओ का शुभारंभ किया है, जिसके तहत लोगों को 1,000 रुपये प्रति व्यक्ति दिए जा रहे हैं। संदेश में क्लिक करने के लिए एक लिंक दिया जाता है और जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। लेकिन ये दावा और साथ दिया गया लिंक दोनों झूठे हैं। अब अगर आपके पास इस तरह के मैसेज आएं तो भेजने वाले बताएं कि ये मैसेज फर्जी है और लोगों को गुमराह न किया जाए।