-
Advertisement

जानें कब घोषित होगा CBSE 10-12वीं का रिजल्ट, बोर्ड ने कही ये बात
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लगाए गए लॉक डाउन (Lockdown) के कारण सीबीएसई (CBSE)के 10वीं-12वीं की कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। ऐसे में रिजल्ट्स को लेकर बच्चों के मन में बड़ा प्रश्न है। बताया जा रहा है कि सीबीएसई बाई बचे हुए एग्जाम के बाद ही परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। माना जा रहा है कि मई के अंत तक छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है। परिणाम देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर आना होगा।
यह भी पढ़ें: गरीब परिवारों को Free मिलेगा गैस सिलेंडर, सरकार Bank Account में डाल रही पैसे
बोर्ड का कहना है कि परीक्षा परिणाम हर बार ही तरह ऑनलाइन ही घोषित किए जाएंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे शेष परीक्षाओं के बारे में चिंता न करें। स्थिति सामान्य होने पर बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिन छात्रों को आंसर शीट चेक होनी है। उसकी प्रकिया काफी सख्त होने वाली है। किसी भी प्रकार की गलतियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमने जो विश्लेषण किया है, वह यह है कि सीबीएसई हर साल पेपर चेकिंग को संतुलित करने की कोशिश करता है। इस बार कट-ऑफ बढ़ सकती है।’