Home»धर्म-संस्कृति» महाशिवरात्रि : जानिए कौन सा मंत्र जाप होगा आपकी राशि के लिए लाभकारी
महाशिवरात्रि : जानिए कौन सा मंत्र जाप होगा आपकी राशि के लिए लाभकारी
Update: Monday, March 4, 2019 @ 10:20 AM
- Advertisement -
शिव भक्तों के लिए शिवरात्रि एक बड़ा पर्व है। यूं तो हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि होती है, लेकिन फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की शिवरात्रि का विशेष महत्व है इसलिए इसे मात्र शिवरात्रि न कहकर ‘महाशिवरात्रि’ कहा जाता है। इस साल महाशिवरात्रि (Mahashivaratri) पर आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी, आपकी दिनों-दिन तरक्की होगी और आपकी सभी समस्याओं का हल निकलेगा।
शुभ मुहूर्त – इस बार शिवरात्रि 3 मार्च की रात 12:43 बजे से शुरू हो जाएगा, जो मुहूर्त 4 मार्च को रात 1:54 तक रहेगा। श्रवण नक्षत्र 4 मार्च की सुबह शुरू होगा, ऐसे में इसी दिन शिवरात्रि मनाना शुभ होगा।
ज्योतिषाचार्य पंडित दयानंद शास्त्री के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन उपवास और शिव पूजन करने से आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी, आपकी तरक्की होगी और आपकी सभी समस्याओं का हल निकलेगा। भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा-आराधना की विधि बहुत सरल मानी जाती है। माना जाता है कि शिव को यदि सच्चे मन से याद कर लिया जाए तो शिव प्रसन्न हो जाते हैं। उनकी पूजा में भी ज्यादा ताम-झाम की जरूरत नहीं होती। ये केवल जलाभिषेक, बिल्वपत्रों को चढ़ाने और रात्रि भर इनका जागरण करने मात्र से मेहरबान हो जाते हैं।
” कर्पूरगौरं करुणावतारं,
संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे,
भवं भवानीसहितं नमामि।।”
इस मंत्र से भगवान भोलेनाथ शिवजी की स्तुति की जाती है। इसका अर्थ है–
कर्पूरगौरं- कर्पूर के समान गौर वर्ण वाले।
करुणावतारं- करुणा के जो साक्षात् अवतार हैं।
संसारसारं- समस्त सृष्टि के जो सार हैं।
भुजगेंद्रहारम्- इस शब्द का अर्थ है जो सांप को हार के रूप में धारण करते हैं।
सदा वसतं हृदयाविन्दे भवंभावनी सहितं नमामि- इसका अर्थ है कि जो शिव , पार्वती के साथ सदैव मेरे हृदय में निवास करते हैं, उनको मेरा नमन है।
जो कर्पूर जैसे गौर वर्ण वाले हैं, करुणा के अवतार हैं, संसार के सार हैं और भुजंगों का हार धारण करते हैं, वे भगवान शिव, माता भवानी सहित मेरे ह्रदय में सदैव निवास करें और उन्हें मेरा नमन है।
शिवरात्रि के दिन मंत्र जाप से भोले भंडारी की कृपा शीघ्र प्राप्त होती है। यहां कुछ मंत्र प्रस्तुत हैं जिनका शिवरात्रि के दिन रुद्राक्ष की माला से जप करना चाहिए। ध्यान रखें, जाप पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके करना चाहिए। जप के पूर्व शिवजी को बिल्वपत्र अर्पित करना चाहिए। जानिए कौन सा विशेष मंत्र देगा आपको लाभ, सुख और समृद्धि के साथ-साथ जीवन में सफलता …
मेष राशि : आज महाशिवरात्रि के दिन आप शिवजी के अघोर मंत्र का जाप करें। मंत्र है-