- Advertisement -
नई दिल्ली। Zomato india ने अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल वायरल हो रहे डिलीवरी बॉय की कर ली है। अब वायरल स्माइली बॉय सोनू ही जोमाटो इंडिया के ट्विटर अकाउंट का चेहरा होगा। दरअसल, इन दिनों जोमाटो का डिलीवरी बॉय इंटरनेट की सनसनी बना हुआ है। इस डिलीवरी बॉय का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सिर्फ वीडियो ही नहीं, इस डिलीवरी बॉय की स्माइल पर कई मीम्स बनने भी शुरू हो गए हैं। वायरल वीडियो में सोनू नाम के इस डिलीवरी बॉय की स्माइल हर किसी का दिल जीत रही है।
this is now a happy rider fan account
— Zomato India (@ZomatoIN) February 28, 2020
बता दें, 1 लाख से ज्यादा फॉलोवरस वाला जौमैटो इंडिया का अकाउंट अब सोनू के फैन अकाउंट की तरह काम करेगा। इसकी जानकारी देते हुए कंपनी ने लिखा है ‘अब ये अकाउंट ‘happy rider’ के लिए फैन अकाउंट की तरह काम करेगा। बता दें, यहां हैप्पी राइडर सोनू को कहा गया है। दरअसल, सोनू का वीडियो को सबसे पहले TikTok के danishansari81 अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके बाद यह हर जगह दिखने लगा। सोनू की स्माइल पार कई दिलचस्प मीम्स भी बन रहे हैं। वीडियो में सोनू दानिश के पूछे सवालों का जवाब देता है। वह वीडियो में एक प्यारी स्माइल के साथ कहता है कि वह दिन में 12 घंटे काम कर के 350 रुपए कमा लेता है। सोनू कहता है कि जोमाटो में वह बहुत खुश है क्योंकि यहां जो ऑर्डर कैंसिल होता है वो उसका हो जाता है।’
- Advertisement -