- Advertisement -
अभी अभी डेस्क। कप्तान कोहली के शतक की बदौलत एक मात्र टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। कोहली ने पहले दिन 111 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ अंजिक्य रहाणे 45 रन पर खेल रहे हैं। इससे पहले कप्तान विराट कोहली और मुरली विजय के शतकीय प्रहार के अलावा चेतेश्वर पुजारा के शानदार 83 रनों की पारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में जोरदार शुरुआत की है। पहले दिन का खेल सामप्त होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 356 रन बना लिए हैं। विराट ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली और अपने टेस्ट करियर का 16 वां शतक जमाया। उन्होंने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 12 चौके लगाए हैं।
- Advertisement -