-
Advertisement
पंडित बालकृष्ण शर्मा की बहू Komal Sharma ने ली नप कांगड़ा अध्यक्ष पद की शपथ
कांगड़ा। स्व पंडित बालकृष्ण शर्मा की बहू कोमल शर्मा (Komal Sharma) ने आज नगर परिषद कांगड़ा के अध्यक्ष पद की शपथ ली। शपथ का कार्यक्रम एसडीएम ऑफिस कांगड़ा में हुआ। एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल ने उन्हें अपने कार्यालय में शपथ दिलाई। इस अवसर पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष श्याम नारायण भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेः मंडियों में उत्पाद लाने के लिए अब Farmers को नहीं पास की जरूरत…
पिछले दिनों कोमल अध्यक्ष पद के लिए चुनी गई थीं। कोमल के ससुर पंडित बालकृष्ण शर्मा (Pandit Balkrishna Sharma) वर्षों तक कांगड़ा नगर परिषद के अध्यक्ष रहे हैं,उनकी पत्नी उर्मिल शर्मा भी अध्यक्ष पद पर रह चुकी हैं। अब उनकी बहू इस पद पर सुशोभित हुई हैं। कोमल, श्री बालाजी अस्पताल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग कांगड़ा के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma)की पत्नी हैं।