- Advertisement -
कोटखाई (Kotkhai) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला जिले (Shimla district) के तहत आता है। इसे नगर पंचायत का दर्जा है, जोकि 1800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। कोटखाई का नाम एक खाई पर स्थित राजा के महल से पड़ा। कोट का शाब्दिक अर्थ है महल और खाई का अर्थ है खाई। ये गांव शांतिपूर्ण वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य के चलते बाहर से आने वालों को आकर्षित करता है।
- Advertisement -