- Advertisement -
शिमला। कोटखाई की गुड़िया को खोने के बाद आखिर सरकार को भी होश आया है। प्रदेश सरकार ने अब सभी स्कूलों के निर्देश जारी किए हैं। सरकार के आदेश पर उच्चतर शिक्षा निदेशक ने सभी उपनिदेशकों और सभी स्कूल प्रधानाचार्यों से कहा है कि वे मार्निंग असेंबली के वक्त सभी स्कूली बच्चों को जागरूक करें कि वे स्कूल आते या फिर स्कूल से जाते वक्त किसी अनजान व्यक्ति के वाहन में न बैठें। उच्चतर शिक्षा निदेशक डॉ बीएल विंटा ने इस संबंध में सभी उपनिदेशकों और स्कूल प्रिंसिपलों को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि आज के बलदते माहौल में स्कूली बच्चें किसी न किसी हादसे का शिकार हो जाते हैं। इसे देखते हुए स्कूली बच्चों को समय-समय पर जागरूर करना जरूरी है।
कोटखाई हादसे के बाद स्कूली बच्चों को अनजान लोगों से लिफ्ट न लेने की हिदायत दी गई है। वाहनों में लिफ्ट लेने के साथ-साथ उन्हें यह भी कहा गया है कि वे किसी अनजान से खाने की भी कोई वस्तु न लें। इसके साथ-साथ उन्हें यह भी कहा गया है कि वे गांव से स्कूल आते या फिर जाते वक्त अकेले न जाएं। स्कूली बच्चे हमेशा ग्रुप में जाएं। खासकर लड़कियां कभी भी अकेले न जाए और न ही अकेले स्कूल को आएं, बल्कि स्कूल के बाकी बच्चों के साथ ही आए और वापस घर जाए। स्कूलों को जारी हिदायत में कहा गया है कि यदि किसी स्कूली बच्चे को यह लगता है कि कोई अनजान व्यक्ति उनका पीछा करता है या फिर तंग करता है तो वे बेझिझक स्कूल के प्रिंसिपल या शिक्षक को बताए। इसके अलावा वे अपने घर वालों को भी इसके बारे में जानकारी दें।
- Advertisement -