- Advertisement -
Murder Case : शिमला। कोटखाई में रेप के बाद छात्रा मर्डर मामले को सीएम वीरभद्र सिंह ने भी गंभीर मामला करार दिया है। उन्होंने कहा कि क्षतिपूर्ति तो नहीं की जा सकती है, लेकिन संवेदना के रूप में सरकार की तरफ से छात्रा के परिजनों को पांच लाख की राशि मंजूर की गई है। उन्होंने लोगों की सीबीआई से जांच करवाए जाने की मांग को लेकर कहा कि हमारी पुलिस सीबीआई से कहीं अच्छा काम करती है। पुलिस को हिदायत दी गई है कि मामले की गहनता से छानबीन की जाए और आरोपियों को जल्द पकड़ा जाए।
कोटखाई के लोगों के विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि कोटखाई के लोग जरूरत से ज्यादा होशियार हैं। जब जांच हो रही है तो लोग कैसे कह सकते हैं कि जांच ठीक से नहीं हो रही है। जांच के कई पहलू होते हैं। यह एक संदिग्ध मामला है और इसमें हर पहलू को देखा जा रहा है। ऐसे मामले में उतावला पन दिखाने की जरूरत नहीं है। पुलिस अपना काम कर रही है। ऐसा नहीं है कि ऐसे मामले हल करने में हमारी पुलिस सक्षम नहीं है।
कुल्लू। प्रदेश में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है और प्रदेश की सरकार खामोश है। यह आरोप प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष अंबिका सूद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए लगाया। उन्होंने कहा कि सीएम वीरभद्र सिंह के क्षेत्र कोटखाई में स्कूली छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की घटना अत्यंत निंदनीय है। वहीं पुलिस जांच में भी कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जांच एजेंसियां पूरी तरह से निष्क्रिय पड़ गई हैं। सरकार को इस तरह के संगीन मामलों को लेकर सक्रियता से काम करना चाहिए।
- Advertisement -