- Advertisement -
नई दिल्ली। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक कुछ दिन पहले ही सेरोगेसी से ट्विन्स बेटों के पिता बने हैं औऱ खबर है उन्होंने कैलिफोर्निया (वेस्ट हॉलीवुड) में एक नया घर खरीद लिया है। कृष्णा की बहन आरती सिंह ने अपने भाई और उनके बच्चों से मिलने कैलिफोर्निया पहुंची। इस दौरान आरती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कृष्णा के नए घर की एक तस्वीर भी शेयर की हैं।
आरती द्वारा शेयर की गई तस्वीर में कृष्णा का घर काफी लग्जरी नजर आ रहा है। आरती ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “Finally I visited my brother n bhabhis house in west Hollywood .. super proud”। इस दौरान आरती अपनी भाभी कश्मीरा के साथ कई सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।
बता दें, कृष्णा इन दिनों ‘न्यू ड्रामा कंपनी’ की टीम अली असगर, सुगंधा मिश्रा, संकेत भोसले के साथ बिजी हैं। खबर के मुताबिक ‘न्यू ड्रामा कंपनी’ में कृष्णा के साथ पुराने शो में साथी रहे कॉमेडियन सुदेश लहरी भी हिस्सा बनने जा रहे हैं। कृष्णा और सुदेश लाहिरी की जोड़ी अब तक काफी पसंद की जाती रही है।
- Advertisement -