-
Advertisement
क्रस्ना की सर्विस बंद, सोलन अस्पताल में टेस्ट का समय 1 घंटे बढ़ाया
नरेंद्र कुमार/सोलन। हिमाचल के सरकारी अस्पतालों (Govt Hospitals) में मरीजों को टेस्ट सुविधा दे रही क्रस्ना लैब (Krsnaa Lab) ने 4 माह से भुगतान न होने के कारण सेवाएं देनी बंद कर दी हैं। इसके कारण सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल (Civil Hospital Solan) में टेस्ट के लिए मरीजों की लंबी कतार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने टेस्ट की टाइमिंग (Timing) में एक घंटे की बढ़ोतरी की है। क्षेत्रीय अस्पताल के एमएस डॉक्टर एसएल वर्मा ने बताया कि मरीजों को असुविधा न हो, इसके लिए अस्पताल की सरकारी लैब में अब दोपहर 1 बजे तक जांच सुविधा मिलेगी। पहले यह सुविधा दोपहर 12 बजे तक मिलती थी। उन्होंने बताया कि टेस्ट पहले ही ही तरह हो रहे हैं और उसकी रिपोर्ट (Report) भी उसी समय दी जा रही है।
टेस्ट दो, रिपोर्ट लो
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में दूर-दराज से लोग इलाज करवाने आते हैं। डॉक्टर एसएल वर्मा ने कहा कि टेस्ट की समय-सीमा को बढ़ाने से मरीजों को अब कोई असुविधा नहीं होगी और न ही उन्हें प्राइवेट लैब (Private Lab) में जांच करवाना होगा। सरकारी लैब में सभी टेस्ट हो रहे हैं।