- Advertisement -
नई दिल्ली। पावर और स्टाइलिश बाइक्स बनाने वाली ऑस्ट्रिया की दोपहिया वाहन कंपनी KTM अपने बेहद पॉपुलर बाइक KTM Duke के नए मॉडल को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाला है। बताया जा रहा है कि KTM Duke का यह मॉडल पिछले मॉडल के मुकाबले स्टाइल और परफॉरमेंस दोनों में ही बेहतर होगा। वहीं यह बैक भारत में KTM की सबसे सस्ती बाइक होगी।
मिली जानकारी के मुताबिक KTM India इस साल के अंत तक Duke 125 को भारत में लॉन्च करेगी। बताया गया है कि यह बाइक 2016 में पेश की गई KTM Duke 125 का अपडेट वर्जन होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इच्छुक ग्राहक 1000 रुपए में KTM Duke 125 की बुकिंग करा सकते हैं। इस बाइक की कीमत 1.50 लख के आस पास बताई जा रही है।
इस बाइक की खासियत की बात करें तो इसमें 124.7cc सिंगल-सिलिंडर इंजन होगा जो 9,500 rpm पर 15 Bhp की पावर और 8,000 rpm पर 11.8 Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसके साथ ही इस बाइक में 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं नए मॉडल में हेडलैम्प और DRL में बदलाव कर इसके लुक को पहले से बेहतर बनाने की कोशिश की गई है।
इसके साथ ही साथ बाइक के फ्रंट में USD फॉर्क्स और इसके रियर में मोटोशॉक सस्पेंशन सेटअप के साथ फ्रंट में 300 mm और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं इस बाइक को ABS से लैस किया जा सकता है। जानकारों के मुताबिक KTM 125 Duke के नए मॉडल का मुकाबला Bajaj Pulsar NS 200, Yamaha YZF-R15 V3 और Suzuki Gixxer जैसी बाइक्स से होगा।
- Advertisement -