- Advertisement -
देश में अछूते और अलग-थलग इलाकों में गिने जाने वाले कुगती पास ट्रैक (Kugti Pass Trek) को हिमालय की विशाल सुंदरता और भव्यता के साथ सजाया गया है। यह दुर्लभ और पीर पंजाल रेंज (Pir Panjal Range) में उच्च ऊंचाई वाला पास है। देवदार के जंगलों, सेब के बागों और अपार हरी घास के मैदानों से होकर यहां की पगडंडियां गुजरती हैं। ट्रैकर पूरे रास्ते में झरने के नज़ारों का आनंद ले सकते हैं।
उच्च ग्रेडिएंट्स पर, रास्ता ग्लेशियरों, बर्फ के मैदानों से होकर गुजरता है। हिमाचल के चंबा (Chamba) से 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थितए भरमौर (Bharmour) से कुगती पास के लिए ट्रैक शुरू होता है। इस ट्रैक (Trek) में, ट्रैकर पीर-पंजाल रेंज की विशिष्टता को देख सकते हैं।
- Advertisement -