-
Advertisement
डिपुओं में मिलने वाली दालों के रेट बढ़ाने पर कुलदीप राठौर ने #Jairam से पूछा ये सवाल
शिमला। त्योहारी सीजन में पीडीएस (PDS) के तहत मिलने वाली दालों के मूल्यों में बढ़ोतरी कर प्रदेश सरकार गरीबों के मुंह से निवाला छीन रही है। त्यौहारी सीजन में इस तरह की महंगाई चिंता का विषय है। यह बात बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) ने कही है। राठौर ने प्रदेश सरकार से कोरोना (Corona) महामारी के चलते लोगों पर रहम की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि आज के दौर में जिस प्रकार मंहगाई व बेरोजगारी बढ़ती जा रही है ऐसे में सरकार को लोगों पर कुछ तो रहम करना चाहिए। राठौर ने सरकार से जानना चाहा है कि वह बताए की बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से लोगों को कबतक राहत मिल जाएगी। उन्होंने कहा है कि सरकार को इस समस्या से निपटने की किसी योजना का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति पटरी पर लाने के क्या प्रयास किए जा रहे हैं, इसकी भी जानकारी लोगों को दी जानी चाहिए। उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्हें ऐसा लगता है कि सरकार पूरी तरह संवेदनहीन हो गई है। लोगों के प्रति इसके मन मे तनिक भी संवेदना नही रही है।
यह भी पढ़ें: राठौर की चेतावनी- काम ना करने वाले पदाधिकारी होंगे आउट, हाईकमान को भेजी जाएगी रिपोर्ट
राठौर ने 100 ग्राम की जगह 5 किलो चीनी देने की उठाई मांग
राठौर ने सरकार (Govt) के उस फैसले पर भी हैरानी जताई है जिसमें उन्होंने दीवाली के अवसर पर पीडीएस के तहत 100 ग्राम अधिक चीनी देने की बात कही है। राठौर ने कहा है कि सरकार का यह निर्णय पूरी तरह से हास्यास्पद है। सरकार को त्यौहारी सीज़न को देखते हुए कम से कम 5 किलो चीनी देने का कोई निर्णय करना चाहिए था, जिससे लोग अपने घरों में कुछ मीठा ही खा लेते। राठौर ने सीएम जयराम (CM Jai Ram) के उस बयान पर भी तीव्र प्रतक्रिया व्यक्त की है जिसमें उन्होंने कांग्रेस (Congress) को विकास विरोधी कहा है। उन्होंने कहा है कि सीएम विकास के जिस पथ पर आज खड़े हैं वह कांग्रेस की ही देन है। उन्होंने कहा कि सरकार जो आज योजनाओं के उद्घाटन कर रही है वह सब पूर्व कांग्रेस सरकार की ही योजनाएं है। उन्होंने जयराम ठाकुर को सलाह दी है कि वह अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए कांग्रेस को दोष ना दे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group