कुलदीप राठौर ने पीओके पर भारत की कार्रवाई को सराहा
Update: Tuesday, February 26, 2019 @ 3:53 PM
लेखराज धरटा/शिमला। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress state president Kuldeep Rathore) ने पीओके (POK) पर भारत (India) की कार्रवाई को सराहा है। कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) देश हित में किसी भी कार्रवाई पर केंद्र सरकार (Central Government) के साथ है। यह बात उन्होंने यहां कांग्रेस पार्टी की स्टेट कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद कही।
कांग्रेस पार्टी स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने मीडिया कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया है। अपनी बात मीडिया में रखने एवं कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए इस कमेटी का अहम रोल है। कांग्रेस सभी अग्रणी संगठनों के साथ बैठक कर रही है। इसके अच्छे नतीजे मिल रहे हैं। बैठक में स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेशन कमेट के सदस्य मौजूद रहे।