-
Advertisement
अमर शहीदों के नाम से होगा शिक्षण संस्थानों का नामकरण: कुलदीप सिंह पठानिया
चंबा। देश पर शहीद (martyr) हुए जवानों (Jawan) के नाम पर उन शिक्षण संस्थानों का नाम रखा जाएगा, जहां पर उन्होंने शिक्षा ग्रहण की थी। यह बात गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने चंबा दौरे के दौरान कही। उन्होंने कहा है सरकार शिक्षण संस्थानों (Educational Institutions ) का नामकरण अमर शहीदों के नाम से करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी। विधानसभा अध्यक्ष गुरुवार को चंबा जिला के भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साहला के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह (Annual Prize Distribution Function) में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेने पहुंचे थे। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साहला में 33 लाख रुपए से निर्मित अतिरिक्त स्कूल भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्मित होने से बच्चों को विज्ञान प्रयोगशाला सहित बैठने की सुविधा प्राप्त होगी। विद्यालय में वाणिज्य और विज्ञान संकाय की कक्षाएं शुरू करने का आश्वासन भी विधानसभा अध्यक्ष ने दिया।
यह भी पढ़ें:विधानसभ अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने किया विधानसभा की 16 समितियों का गठन
जीवन में आगे बढने के लिए निर्धारित करें लक्ष्य
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया (Assembly Speaker Kuldeep Pathania) ने छात्रों से आह्वान किया कि वे जीवन में आगे बढने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें तथा उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है, इसलिए छात्रों को चाहिए कि वह शिक्षा के साथ-साथ हर प्रकार की स्कूली गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लें। उन्होंने अध्यापकों से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति देश की बहुमूल्य संपदा है।
डबल लेन बनेगी चुवाड़ी जोत और सिहुंता लाहुड़ू सड़कें
कुलदीप पठानिया ने कहा कि चुवाड़ी-जोत सड़क को डबल लेन (Double Lane) करने के लिए 20 करोड़ रुपए की राशि को स्वीकृति प्रदान की गई है और जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सिहुंता-लाहडू सड़क मार्ग को 1 वर्ष के भीतर डबल लेन बनाया जाएगा। इसके साथ लंबित सिंचाई परियोजना फिन्ना सिंह का निर्माण कार्यो को भी जल्द शुरू किया जाएगा।