- Advertisement -
शिमला। प्रदेश में पिछले कुछ समय से चल रहे शिक्षा, नौकरी व ट्रांसफर के फर्जीवाड़ों के बाद अब फ़र्जी डिग्रियां बांटने का खुलासा एक चिंता का विषय है। ऐसा लगता है कि प्रदेश में फर्जीवाड़े के गिरोह सक्रिय हैं। यह बात शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) ने कही। उन्होंने इन फर्जीवाड़ों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे मामले सामने आने से प्रदेश की स्वच्छ छवि को दाग लग रहा है। उन्होंने कहा है कि सरकार को इस दिशा में तुरंत सख्त कदम उठाने की जरूरत है। राठौर ने प्रदेश में चल रहें निजी शिक्षण संस्थानों के कामकाज पर पूरी निगरानी रखने की मांग करते हुए कहा है कि आज यह संस्थान पैसा कमाने का एक बड़ा गौरखधंधा बन गए हैं। ऐसा लगता है कि सरकार ने इन्हें इसकी खुली छूट दे रखी है।
राठौर ने कहा कि निजी विश्विद्यालय की फर्जी डिग्रियों के मामले सामने आने से साफ है इस गौरखधंधे में प्रभावशाली लोग भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन विश्विद्यालय द्वारा जारी सभी डिग्रियों की जांच होनी चाहिए और दोषी विश्विद्यालय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए इनकी मान्यता रद्द की जानी चाहिए। उन्होंने कहा है आज प्रदेश में नकली दवाईयां बन रही हैं। प्रत्योगी परीक्षाओं में भी फर्जीवाड़ा हो रहा है। पटवारी हो या पुलिस भर्ती सभी ओर बस फर्जीवाड़ा ही सामने आ रहा है। राठौर ने \ से मांग की है कि ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा है सरकारी तंत्र को चुस्त दुरुस्त करने की बहुत आवश्कता है।
- Advertisement -