- Advertisement -
शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ( State Congress President Kuldeep Singh Rathore)ने प्रदेश बीजेपी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के उस बयान पर हैरानी जताई है जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया में उनके स्वागत समारोह में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की हाथ न मिलाने की तल्खी को उजागर करने वाले के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की बात कही है। राठौर ने कहा है कि बिंदल की यह धमकी उन लोगों को डराने की एकमात्र कोशिश है जो बीजेपी (BJP) की कमियों या उनके मतभेदों को उजागर ना कर सकें। उन्होंने कहा है कि उनके स्वागत समारोह में बीजेपी की अंदरूनी अंतर्कलह सामने आ गई है। राठौर ने सरकारी नौकरियों में प्रदेश के बाहरी लोगों की भर्तियों पर भी चिंता जताते हुए कहा है कि यह प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ एक बड़ा धोखा है। सरकारी भर्तियों में जिस प्रकार से फर्जीबाड़े चल रहे हैं वह सरकार में भ्रष्टाचार को साफ उजागर करता है।
राठौर ने कहा है कि प्रदेश सरकार न तो बेरोजगारी पर कुछ कर पा रही है न बढ़ती महंगाई पर कोई अंकुश लगा पा रही है। उन्होंने कहा है कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने के लिए एक योजना के तहत स्वरोजगार के लिए कौशल विकास निगम की स्थापना की थी। आज इस निगम का कहीं कोई पता ही नहीं है। सरकार ने अपने दो साल के इस कार्यकाल में इस निगम से कोई काम ही नहीं लिया।
कर्ज लेकर ऐशो आराम कर रही प्रदेश सरकार
राठौर ने है धर्मशाला में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के कोई भी सार्थक परिणाम न आने पर कहा की प्रदेश सरकार ने इस पर करोड़ो खर्च कर प्रदेश को आर्थिक संकट में धकेल दिया है। हाल ही में 500 करोड़ ओर अब फिर 500 करोड़ का ऋण लेकर सरकार अपने ऐशो आराम पर खर्च कर रही है। उन्होंने सरकार से प्रदेश की आर्थक स्थिति पर स्वेत पत्र जारी करने की मांग करते हुए कहा है कि सरकार को अपने खर्चों में कटौती कर प्रदेश के लोगों को कर्ज से मुक्त करने की सच्ची कोशिश करनी चाहिए।
- Advertisement -