- Advertisement -
कुल्लू। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों पर अब तीसरी आंख का पहरा रहेगा। जिला पुलिस प्रशासन ने अब ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल (Traffic Police Constable) को बॉडी वार्म कैमरे दिए हैं। कुल्लू जिला के सभी थानों और चौकियों में तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को बॉडी वार्म कैमरों (Body Warm Cameras) से लैस किया गया है। पुलिस अब ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे बिगडै़ल वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई कर सकेगी। इन कैमरों में 32 जीबी मैमेरी कार्ड लगा है, जो दिनभर की हलचल को रिकॉर्ड (Record) करेगा। साथ ही कांस्टेबल से उलझने वाले चालकों की सारी बातें भी इसमें रिकॉर्ड हो जाएंगी।
बता दें कि कुल्लू जिला पुलिस के 65 ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबलों को बॉडी वार्म कैमरों से लैस किया गया है। कुल्लू, मनाली, पहलीकुहल, भुंतर, बंजार, आनी, निरमंड, मणिकर्ण की ट्रैफिक पुलिस बॉडी कैमरों से लैस हो गई है। एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि कुल्लू जिला पुलिस विभाग में ट्रैफिक कर्मियों (Traffic Personnel) के साथ वाहन चालक अभद्र व्यवहार करते थे और पुलिस कर्मियों को गलत ठहराते थे, जिसके लिए अब 65 बॉडी वार्म कैमरे से बिगडै़ल वाहन चालकों पर तीसरी आंख का पहरा रहेगा।
उन्होंने बताया कि कुल्लू जिला के सभी पुलिस थाने व चौकियों में तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को बॉडी वार्म कैमरे से लैस किया गया है, ताकि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि अब ट्रैफिक कर्मियों के साथ वाहन चालक नहीं उलझेंगे और बॉडी वार्म कैमरे में 32 जीबी मैमेरी कार्ड लगा है, जिससे दिन भर की हलचल कैमरे में रिकॉर्ड रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस कांस्टेबल की सारी बातचीत भी इस कैमरे में रिकॉर्ड रहेगी, जिससे कभी भी चालान को लेकर उलझने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई के लिए रिकॉर्ड पुलिस के पास रहेगा।
- Advertisement -