- Advertisement -
कुल्लू। जिला पुलिस कुल्लू ने नशे की तस्करी के आरोप में एक नेपाली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कुल्लू पुलिस ने मणिकर्ण घाटी से आरोपी नेपाली के कब्ज़े से अढाई किलो चरस बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण के जरी के पास मलाणा रोड़ पर पुलिस गश्त कर रही थी। उसी दौरान सामने से एक नेपाली पैदल आया जो पुलिस को देख घबरा गया। पुलिस ने जब शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्ज़े से अढाई किलो चरस बरामद की। पुलिस ने चरस को बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एएसपी कुल्लू निश्चित नेगी ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान टेक बहादुर निवासी नेपाल के रूप में हुई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
- Advertisement -