- Advertisement -
कुल्लू। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में इस बार स्टार नाइट में बॉलीवुड के पार्श्व गायक कैलाश खैर, पंजाबी गायक जस्सी गिल, बब्बल राय, पूर्ण शिवा, राजीव थापा और कव्वाल गायक चांद अफजल कादरी समां बांधेंगे। अंतिम संध्या फोक नाइट रखी गई है। दशहरा उत्सव की पहली संध्या में पूर्ण शिवा, दूसरी संध्या में चांद अफजल कादरी , तीसरी संध्या में पहले लाफ्टर शो, पंजाबी गायक जस्सी गिल और बब्बल राय दमदार प्रस्तुतियां देंगे।
चौथी संध्या में असित त्रिपाठी और संचिता भट्टाचार्य रहेंगे, पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में गायक मन्नत नूर और राजीव थापा, छठी संध्या में कैलाश खैर और आखिरी संध्या हिमाचली लोक कलाकारों के नाम रहेगी।
- Advertisement -