Home » हिमाचल » उड़ता हिमाचल : बीड़ी पीते हुए कुल्लू की बच्ची का वीडियो हुआ वायरल, देखें
उड़ता हिमाचल : बीड़ी पीते हुए कुल्लू की बच्ची का वीडियो हुआ वायरल, देखें
Update: Sunday, September 2, 2018 @ 11:16 AM
कुल्लू। इस समय राज्यभर में नशा अपने चरम पर आ पहुंचा और बाहरी राज्यों से आ रहे नशे के सामान का उपयोग इस समय प्रदेश भर के युवाओं द्वारा काफी धड़ल्ले से किया जा रहा है। इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर बीड़ी पीते हुए कुल्लू की बच्ची का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक स्कूली छात्रा अपने कुछ छात्र दोस्तों के साथ बीड़ी पीती हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो में नजर आ रही बच्ची को हिमाचल का ही बताया जा रहा है। इस वीडियो को कुल्लू व मंडी की सीमा पर स्थित एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है। वीडियो देखकर इस बात का आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है लड़की अभी नाबलिग है।
इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि उसके साथ मौजूद छात्र ही उसका वीडियो बना रहे हैं। जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्ही छात्रों में किसी ने इस वीडियो को वायरल किया है। इस वीडियो को सोशल साइट्स फेसबुक और व्हाट्सएप में भी लोग इसे उड़ता हिमाचल के नाम से शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो में नजर आ रही स्टूडेंट ने स्कूल की वर्दी पहनी हुई है। जिसके बाद से लोग इस वीडियो को देखने के बाद तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अब कुल्लू घाटी का माहौल भी बाहरी राज्यों से आ रहे नशे के कारण बर्बाद हो रहा है।