- Advertisement -
कुल्लू। पिछले तीन दिन से जारी बर्फबारी के बाद कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद है और पर्यटन नगरी मनाली में हजारों पर्यटकों के साथ-साथ वाहन भी मनाली में ही फंसे हुए हैं।बर्फबारी के बाद मनाली-कुल्लू के बीच हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा भी पूरी तरह से प्रभावित हुई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार से कुल्लू मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद है। हालांकि शनिवार तक छोटे वाहनों की आवाजाही मुश्किल से पतलीकूहल, रायसन तक कुल्लू की ओर से हो रही थी, लेकिन शाम से यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है, जबकि दूसरी तरफ प्रशासन और अन्य बचाव दलों ने कुल्लू-मनाली मार्ग से बर्फ को हटाने का कार्य आरंभ कर दिया है और मनाली में फंसे वाहनों को भी निकालने का कार्य आरंभ कर दिया है।
रविवार सुबह से कुल्लू की तरफ गैमनपुल से ही पुलिस ने मनाली की तरफ जाने वाली बसों को रोक दिया है। यहां से आगे बसों को नहीं जाने दिया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मार्ग को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया है और मार्ग बहाली में किसी तरह की दिक्कत न हो इसलिए इस मार्ग में अभी कुछ समय के लिए बसों की आवाजाही बंद कर दी गई है। मनाली की तरफ से रेस्क्यू दल सड़क से बर्फ हटाते हुए वाहनों को भी कुल्लू की तरफ निकालने का कार्य कर रहे हैं, जिसके चलते मनाली माल से वाहनों को निकालने का कार्य प्रशासन ने सुबह से ही आरंभ कर दिया है। प्रशासन के अनुसार शाम तक इस मार्ग में छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि कुल्लू-मनाली में बर्फबारी होने मनाली में हजारों वाहन फंसे हुए हैं और हजारों के हिसाब से होटलों में पर्यटक भी ठहरे हुए हैं जो वापस लौटने की तैयारी में हैं, लेकिन मार्ग बंद होने के कारण लौट नहीं पा रहे हैं।
नाहन। सिरमौर जिला के ऊपरी इलाकों में बर्फ से आफत आ गई है। यहां हुए हिमपात ने पिछले कई साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। सड़कें बर्फ से लबालब हैं और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां दिख नहीं रही। बर्फबारी से जहां यातायात पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है, वहीं बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोग मुश्किलों में हैं।
बर्फबारी के कारण हरिपुरधार क्षेत्र का संपर्क राजधानी सहित जिला मुख्यालय नाहन से कट गया है, वहीं क्षेत्र के दर्जनों संपर्क मार्ग बंद पड़े हुए है। लोगों को मीलों का सफर पैदल ही तय करना पड़ रहा है। उधर, प्रशासन का माने तो यातायात व्यवस्था को बहाल करने में लंबा समय लग सकता है। यही नहीं हिमपात के कारण क्षेत्र में बिजली व पेयजल संकट पैदा हो गया है।
पिछले 3 दिन से क्षेत्र की दर्जनों पंचायतें अंधेरे में डूबी हुई हैं। लोग को विद्युत उपकरणों का सहारा नहीं ले पा रहे हैं, वहीं पेयजल लाइनें जाम होने से पानी का संकट भी गहराता जा रहा है। लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। मजबूरी में लोग बर्फ पिघलाकर पानी पी रहे हैं। हालांकि सड़कों को बहाल करने में लोकनिर्माण विभाग जुट गया है, मगर भारी हिमपात होने के कारण सड़कों को बहाल करने में लंबा समय लग सकता है। खासकर जिला मुख्यालय नाहन को जोड़ने वाली सड़क को बहाल करने में काफी वक्त लग सकता है क्योंकि इस मार्ग पर कई स्थानों पर 3 से 4 फीट तक का हिमपात हुआ है।
- Advertisement -