-
Advertisement
Kullu | market | Breaking
/
HP-1
/
Nov 07 20242 months ago
कुल्लू में दशहरा उत्सव के बाद से अस्थाई मार्केट में बाहरी राज्यों से आए व्यापारी 25 दिनों से यहां पर अपना सामान बेच रहे हैं। ऐसे में इन बाहरी राज्यों के व्यापारियों ने ठेकेदारों पर गुंडागर्दी व अवैध उगाही का आरोप लगाया है। व्यापारियों का आरोप है कि दशहरा उत्सव में ठेकेदारों से स्टॉल निर्धारित दामों पर लिए थे लेकिन अब अवैध उगाही कर रहे हैं जिसके चलते बाहरी राज्यों के व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
Tags