-
Advertisement
Kullu | Newzealand paraglider | Rescue
/
HP-1
/
Oct 25 20243 months ago
कांगड़ा जिले के बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने वाले तीन विदेशी पैराग्लाइडर कुल्लू जिले के फोजल की ऊंची पहाड़ियों में फंस गए थे। इन में से एक यूके, दूसरा न्यूजीलैंड, और तीसरा ऑस्ट्रेलिया का नागरिक है। रेस्क्यू टीम की मांग पर इन विदेशी पैराग्लाइडरों को निकालने के लिए हैलीकॉप्टर मंगवाया गया और रेस्क्यू कर भुंतर एयरपोर्ट पहुंचाया। इसके बाद माइकल को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया। माइकल ने जिला प्रशासन का आभार जताया है।
Tags