- Advertisement -
कुल्लू। जिला के भुंतर(Bhunter) थाने में पिछले दिनों दर्ज हुए 85 लाख की ऑनलाईन ठगी के मामले में कुल्लू(Kullu) पुलिस की विशेष टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस(Police) टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद एक आरोपी को गुजरात(Gujrat) के अहमदाबाद(Ahmdabad) से धर दबोचने में कामयाबी हासिल की। पिछले दिनों भुंतर के पास स्थित छोयल गांव के एक सेवानिवृत्त वन अधिकारी सोहन सिंह ने भुंतर थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उसके साथ 85 लाख की ऑनलाइन(Online) ठगी(Fraud) की गई है। इस पर एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने जांच का जिम्मा कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा को सौंपा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहन सिंह को फेसबुक(Facebook) पर फ्रेंड लिस्ट में शामिल एक महिला की आईडी से महंगे तेल का कारोबार करने के चक्कर में झांसे में लिया गया और विश्वास में लेने के बाद उससे करीब 85 लाख रुपये की रकम आनलाइन खातों में जमा करवा ली गई। जब तक उन्हें इस आनलाइन ठगी का एहसास होता तब तक वह अपनी जीवन भर की कमाई लूटा चुके थे। उन्होंने ठगी का अहसास होने के बाद इसकी पुरी जानकारी पुलिस को दी और उनके बताए खातों, फेसबुक व व्हाट्सएप आईडी व अन्य जानकारियों के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई। इस दौरान पुलिस जैसे-तैसे आरोपी के मुंबई(Mumbai) स्थित फ्लैट तक पहुंचने में कामयाब हुई, मगर तब तक आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ था। इस दौरान फ्लैट के मालिक से पूछताछ के आधार पर पुलिस को आरोपी का सही पता मिल गया और पुलिस ने उसे गुजरात के अहमदाबाद से दबोच लिया।
यह भी पढ़ेंं: रात 8 बजे टहल रही थीं सगी बहनें, 8 लड़कों ने गैंगरेप कर बनाया वीडियो
एसपी ने बताया कि आरोपी की लोकेशन का सही पता चलत ही विशेष अन्वेषण शाखा के इंस्पेक्टर सुनील के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इसमें सुनील के अलावा एएसआई प्रकाश, हैडकांस्टेबल हेमंत कुमार, व प्रशिक्षु एसआई रिंकु शामिल थे। इस टीम ने गुजरात में अनेक स्थानों पर छापामारी करते हुये अहमदाबाद से आरोपी को धर दबोचा। आरोपी की पहचान सोमनाथ शर्मा घोदसर, जैवीमाल सोसायटी अहमदाबाद गुजरात के तौर पर हुई है। फिलहाल पुलिस टीम उसे पकड़ कर कुल्लू ले आई है और उससे इस मामले में पूछताछ कर रही है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद ही पता चल पायेगा कि इस ठगी के मामले में वह अकेला था या उसके साथ कोई और भी इसमें शामिल है। कुल्लू पुलिस की यह महत्वपूर्ण सफलता है। आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वह इसी तरह आनलाइन ठगी करने में माहिर है और करीब आधा दर्जन बैंकों में खाते खोलकर लोगों को शिकार बनाता आ रहा है। उसके एक बैंक अकाउंट का पता भी पुलिस को चल गया है, जिसमें ठगी के 25 लाख रुपये जमा करवाए गए थे। इस मामले में एक अफ्रिकी मूल के नागरिक के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है, जो शिकायतकर्ता से भी मिल चुका है।
- Advertisement -