- Advertisement -
कुल्लू। जिला मुख्यालय के साथ लगते भुंतर (Bhuntar) के साथ लगते हाथीथान में एक महिला के घर में चोरी करते एक व्यक्ति को दबोचा है। शहर में छोटा डॉन (Chota don) के नाम से मशहूर यह शख्स इससे पहले कई घरों में चोरी कर चुका है। भुंतर निवासी कल्पना शर्मा के घर में छोटा डॉन को लोगों ने चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पहले तो उसकी खूब धुनाई की और फिर उसे कुल्लू पुलिस (kullu police) के हवाले कर दिया।
कल्पना शर्मा ने बताया कि छोटा डॉन सुबह के समय घर में चोरी करने के इरादे से घुसा और उसने कमरे में जाकर पर्स (Purse) से रुपए चुराए। जब उन्होंने आहट सुनी तो मैंने देखा कि एक चोर उनके पर्स से पैसे चोरी कर रहा है। शोर मचाने के बाद लोग इकट्ठा हो गए और चोर को पकड़ लिया। इसके बाद चोर की खूब पिटाई की गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। छोटा डॉन के पास से चोरी के पैसे भी बरामद हुए हैं।
स्थानीय लोगों ने कहा कि यह शख्स कई जगह पर चोरी कर चुका है। पुलिस इसे पकड़ती है और फिर छोड़ देती है। छूटने के बाद यह फिर से चोरी करता है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि इसका समाधान निकाला जाए ताकि यह शख्स फिर से चोरी न करें। पुलिस थाना प्रभारी अजय के बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।
- Advertisement -