- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल के जिला कुल्लू में पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) गिरोह के मुख्य सरगना को वेस्ट बंगाल (West Bengal) से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी मुख्य सरगना 52 वर्षीय असीमानंद भट्टाचारजी पुत्र श्याम दास भट्टाचार्जी निवासी बामुनारा जिला पश्चिम वर्धमान वेस्ट बंगाल के वेस्ट वर्धमान से गिरफ्तार (Arrest) किया। पुलिस आरोपी को कुल्लू लेकर आई है। बता दें कि 5 माह पहले कुल्लू की एक महिला से शातिर ने अपने आप को बैंक मैनेजर बता कर ओटीपी (OTP) मांग कर पौने तीन लाख रुपये ऑनलाइन ठगी की थी। जिसके बाद महिला शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि 13 जुलाई 2020 को थाना कुल्लू में एक 72 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी।
महिला ने शिकायत में बताया कि उन्हें एक फोन कॉल आया जिसमें आरोपी ने खुद को बैंक मैनेजर (Bank manager) बताकर इनसे बैंक अकाउंट नंबर, एटीएम पिन व ओटीपी की जानकारी हासिल कर ली। महिला से गोपनीय जानकारी लेने के उपरांत शातिर ने उनके बैंक अकाउंट से पेंशन के 2,73,000 रुपए निकाल लिए। पुलिस की टीम ने बंगाल से ऑन लाईन ठगी के मुख्य सरगना को विशेष जांच टीम ने गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश करके ट्रांजिट रिमांड पर कुल्लू लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शातिर दिसंबर से 2 बैंक पासबुक, 2 सिम कार्ड्स, मोबाइल, मेमोरी कार्ड और 25000 रुपए इत्यादि रिकवर किए गए हैं। बता दें कि कुल्लू पुलिस ने आनलाइन ठगी के आरोपियों को पकड़ने के लिए एक स्पेशन टीम का गठन किया है। इस टीम ने पिछले 9 माह में लगातार 10 शातिरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है।
- Advertisement -