-
Advertisement
नोएडा में ऑफिस बनाकर करते थे ऑनलाइन ठगी, कुल्लू पुलिस ने धरे तीन शातिर
कुल्लू पुलिस को साढ़े चार करोड़ के ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में बड़ी सफलता मिली है। इस संबंध में पुलिस ने दिल्ली के नोएडा से बिहार के मधुबनी के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन फ्रॉड कर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 लैपटॉप, 26 मोबाइल फोन ,15 एटीएम कार्ड, नो पासबुक, चेक बुक सहित 13 कंपनियों के बोर्ड प्रिंटर स्कैनर सहित एक कार को भी जब्त किया है। तीनों आरोपियों की पहचान गोविन्द कुमार पाण्डेय पुत्र श्याम विलक्ष्ण पांण्डेय गांव कुलहरिया, मधुबनी बिहार,. नितिश कुमार मुकेश पुत्र जीवन किशोर सरहन निवासी गांव कल्हरिया, मधुबनी बिहार व पंकज वर्मा निवासी बिहार मधुबनीके रूप में हुई है।
इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगे थे करोड़ों
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि 2022 में मौहल के एक व्यक्ति ने भुंतर थाने में साढ़े 4 करोड़ रुपये ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई थी। शिकायत कर्ता का कहना था कि इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर शेयर मार्केट में पैसा लगाकर बढ़ाने का उसे लालच दिया। इस दौरान पीड़ित ने फ्रॉड करने वाले व्यक्ति के विभिन्न खातों में पैसे जमा किए। जीत के बाद फ्रॉड करने वाले व्यक्ति ने उनको पैसे निकालने के लिए फीस की डिमांड की, जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति को किसी दूसरे फ्रॉड करने वाले व्यक्ति ने अपने झांसे में लेकर पैसे ऐंठे। इस तरह से पीड़ित को साढ़े 4 करोड़ रुपए का चूना लगाया गया। पुलिस इस मामले में लगातार हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली सहित अन्य राज्य में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले व्यक्तियों की तलाश कर रही थी।
7 लैपटॉप, 26 मोबाइल फोन ,15 एटीएम कार्ड, 9 पासबुक जब्त
एसपी ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में दिल्ली के नोएडा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों नोएडा में ऑफिस चला कर लोगों से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 लैपटॉप, 26 मोबाइल फोन ,15 एटीएम कार्ड, 9 पासबुक, चेक बुक सहित प्रिंटर स्कैनर अन्य सामान जप्त किया है। आरोपियों के पास टाटा हैरियर कार भी थी। एसपी ने कहा कि इस मामले में पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है आरोपियों ने पीड़ित व्यक्ति के पैसे किन किन खातों में जमा किए, उसकी भी तफ्तीश की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में लोग अपने अकाउंट से संबंधित कोई भी जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा ना करें।
यह भी पढ़े:एनओसी देने की एवज में ढेला की प्रधान ने मांगे तीन लाख, एसीबी ने किया मामला दर्ज