- Advertisement -
कुल्लू। ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले से गिरफ्तार (Arrest) किया है। दोनों आरोपियों ने कुल्लू के रहने वाले एक व्यक्ति से ऑनलाइन उसका ओटीपी पूछकर उसके खाते से 3 लाख 96 हजार रुपये निकाल लिए थे। शिकायत मिलने के बाद गठित विशेष टीम ने दोनों आरोपी कृष्णा गुप्ता 28 वर्ष निवासी पूर्ण हॉट बर्नपुर आसनसोल और अरुण अग्रवाल उम्र 34 साल निवासी मानिकपाड़ा नर्सिंग बाद आसनसोल पश्चिम बंगाल (West Bengal) को गिरफ्तार किया है।
दोनों ने शिकायतकर्ता के पैसे से बिग बाजार में गिफ्ट वाउचर खरीदे थे ओर दूसरे आरोपितों को भी रिडीम करवाया गया। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी फेक वोटर आईडी और आधार कार्ड से फेक सिम खरीदकर इस फ्रॉड (Fraud) को अंजाम देते थे। इनके पास से पुलिस ने एक लेपटॉप, एक हार्ड डिस्क, 5 मोबाइल, 29 सिम कार्ड, 4 मेमोरी कार्ड, चार पेन ड्राइव, 8 एटीएम कार्ड, पेटीएम एटीएम कार्ड 3, पांच अंजान लोगों के वोटर आईडी और एक अन्य आधार कार्ड बरामद किया है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में ऑनलाइन ठगी (Online fraud) के दर्ज मामलों में ये चौथे मामले में आरोपी पकड़े गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को फोन या अन्य सोशल मीडिया द्वारा पूछे जाने पर अपने ओटीपी न दें और न ही किसी के मैसेज करने पर एकदम ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करें। इस तरह का कोई भी मामला सामने आने पर पूलिस को सूचित करें।
- Advertisement -