- Advertisement -
कुल्लू। जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई अमल में ला रही है। ताजा मामले में पुलिस( Police)ने गश्त क्व दौरान एक युवक के कब्जे से 1 किलो 970 ग्राम चरस( Charas) बरामद की है। पुलिस टीम एसएचओ दया राम के नेतृत्व में राऊगी क्षेत्र में गश्त पर थी उस दौरान एक युवक कंटीली झाड़ियों के बीच पत्थर पर बैठा था और उसकी हरकते संदिग्ध लग रहीथी। इसके बाद जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 किलो 970 ग्राम चरस बरामद की। चरस तस्कर की पहचान सुशील( 20) पुत्र दिले राम जाणा निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने सुशील के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार ( Arrest)किया है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में ला रही है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के काले कारोबार में ज्यादातर युवा फंसते जा रहे है। यह चिंता का विषय है। पुलिस स्कूल, कॉलेज व सामाजिक कार्यक्रमों में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे है लेकिन परिजनों को अपने बच्चों पर नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पुलिस नशे को खत्म करने के लिए अहम भूमिका निभा रहे है।
- Advertisement -