-
Advertisement

डेढ़ किलो चरस के साथ पकड़े Bilaspur के चार युवक
Last Updated on January 5, 2020 by Vishal Rana
कुल्लू। बंजार थाना क्षेत्र में सिधवा पुल के समीप नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने चार लोगों के कब्जे से 1 किलो 605 ग्राम चरस (Charas) बरामद की। चारों लोग गाड़ी (सीएच 03 एस 6098) में सवार थे जिसके तलाशी लेने पर पुलिस (Police) ने चरस बरामद की।
यह भी पढ़ें :- रिश्वत मामले के दोषी Patwari और ढाबा मालिक को एक-एक साल की कैद
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान नरेश कुमार, शशि पाल, हरीश कुमार, तनु कुमार बिलासपुर (Bilaspur) निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि नशे को समाज से खत्म करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों का सहयोग मिलेगा तो नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर नशा मुक्त समाज बनाया जाएगा। आज युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसी है। नशे के साथ पकड़े जाने वाले अधिकतर 18 से 25 साल के युवा हैं।