- Advertisement -
आनी। उपमंडल आनी (Aani) के पुलिस थाना ब्रो के तहत 3 युवकों से 2.3 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। तीनों युवक 20 से 22 साल की उम्र के बताए जा रहे हैं। डीएसपी (DSP) आनी तेजेंद्र वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों युवकों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर बड़ी मछली को दबोचे जाने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर को जब एएसआई (ASI) ज्ञान अपनी ड्यूटी पर थे तो ये तीनों स्कूटी (Scooty) में सवार होकर इधर-उधर चक्कर काट रहे थे। जब पुलिस (Police) ने इन्हें रोक कर इनकी जांच की तो इनके पास से 2.3 ग्राम चिट्टा (Chitta) बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि इनकी पहचान मझौली निवासी नीरज शर्मा तथा दीक्षित शर्मा और पुष्प राज निवासी मुनिसवाली के रूप में हुई है। डीएसपी (DSP) ने बताया कि तीनों को आनी न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि रामपुर क्षेत्र में चिट्टे (Chitta) के तस्करों के खिलाफ पुलिस की सख्ती के बाद इनका रुख सतलुज के साथ-साथ लगते आनी उपमंडल के ब्रो, जगातखाना, लुहरी आदि इलाकों की ओर हो चुका है। इसको देखते हुए पुलिस को सतर्क किया गया है, ताकि युवाओं को इस जानलेवा नशे की गिरफ्त में आने से बचाया जा सके।
- Advertisement -