- Advertisement -
कुल्लू। बंजार के सिंधवा चर्च से गिरफ्तार आईएसआईएस संदिग्ध आबिद खान के केस को कुल्लू पुलिस ने एनआईए को शिफ्ट कर दिया है। इस केस में अब एनआईए आगे की जांच करेगी। वहीं एसपी कुल्लू पदम चंद ने कहा कि पुलिस ने आबिद खान को बंजार के सिंधवा चर्च से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया था और उसके बाद मामले में गहन छानबीन की गई।
साथ ही जानकारी मिली है कि आबिद खान के साथी पहले ही एनआईए ने गिरफ्तार किए थे और उसके बाद वह कुल्लू में पुलिस से बचने के लिए छिपा था और आईएसआईएस अपनी संदिग्ध गतिविधियों के चलते देश व विदेश में भी कई लोगों के संपर्क थी।
इतना ही नहीं आबिद इंडोनेशिया के रास्ते सीरिया जाने की तैयारी कर रहा था। उन्होंने कहा कि यह मामला एमएचए और भारत सरकार से एनआईए को केस की फाइल ट्रांसफर कर दी है अब इस मामले में आगे की कार्रवाई और जांच एनआईए करेगी। गौर रहे कि आबिद खान को कुल्लू कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद उसे कंडा जेल में बंद किया गया है और 2 फरवरी को आबिद खान की न्यायिक हिरासत समाप्त हो रही है।
- Advertisement -