- Advertisement -
कुल्लू। जिला मुख्यालय कुल्लू के सरबरी स्थित रामा सामुदायिक भवन में शादी समारोह के दौरान चोरी हुए कैमरा और ज्वैलरी को कुल्लू पुलिस की टीम ने बरामद कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिशामाटी की चंपा देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके बेटे की शादी रामा सामुदायिक भवन सरबरी में आयोजित की गई।
इस दौरान शादी में हायर किए गए कैमरामैन का कैमरा और बिलासपुर से आए हुए रिश्तेदारों की ज्वैलरी सामुदायक भवन के एक कमरे में रख दिया था, लेकिन कोई अज्ञात व्यक्ति ने कमरे में घुसकर कैमरा और ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया, जिसकी उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।
लिहाजा, थाना प्रभारी कुल्लू अशोक कुमार की टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए कैमरा और ज्वैलरी हरिपुर के पास एक टैक्सी चालक से बरामद की है और टैक्सी चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस को इस मामले में अभी मुख्य आरोपी की तलाश है, जिसने इस सामान पर हाथ साफ किया था। उहोंने बताया कि कैमरा और ज्वेलरी की कीमत करीब तीन लाख रुपए है।
- Advertisement -