- Advertisement -
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरमाणा थाने के तहत घाघस पुल से एक किमी पहले स्थित रॉयल ढाबे पर एसबीआई कुल्लू के कर्मचारी (SBI Employee)की ढाबे वालों ने केवल इस लिए पिटाई (Beaten)कर दी, क्योंकि उसने पेप्सी (Pepsi)की बोतल के लिए तय कीमत से 5 रुपए अधिक देने से मना कर दिया था। वहीं जब यह वारदात हो रही थी तो पीड़ित शख्स की पत्नी अपनी गोद में डेढ़ साल के बच्चे को लेकर ढाबे वालों से मारपीट न करने की गुहार लगा रही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने पीड़ित शख्स का मेडिकल कराकर मामला दर्ज कर लिया है। जबकि पीड़ित ने पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित शख्स जोगिंद्रनगर का रहने वाला है और एसबीआई कुल्लू में कार्यरत है। शुक्रवार की दोपहर वह अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे का आईजीएमसी में इलाज कराने कुल्लू से शिमला जा रहा था। इस दौरान वो पत्नी और बच्चे के साथ घाघस पुल से एक किमी पहले बखैल में स्थित रॉयल ढाबे पर चाय नाश्ते के लिए रुका। जहां पर ढाबे वालों ने पेप्सी की एक बोतल के लिए एसबीआई कर्मचारी से 5 रुपए अधिक मांगे, जो उसने देने से इंकार कर दिया। जिस पर ढाबे में काम करने वाले 3 कर्मचारियों ने एसबीआई कर्मचारी की पत्नी और बच्चे के सामने ही पिटाई कर दी। इस दौरान पीड़ित शख्स की पत्नी अपने बीमार बच्चे को गोद में लिए उन लोगों से मारपीट न करने की गुहार लगाती रही। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित शख्स को बिलासपुर ले जाकर उसका मेडिकल कराया, और मामला दर्ज कर एफ़आईआर की कॉपी उसे सौंप दी।
वहीं पीड़ित शख्स ने पुलिस के खिलाफ आरोप लगाया है कि पुलिस उसे मेडिकल और कार्रवाई के नाम पर इधर-उधर टहलाती रही। पीड़ित के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की और वे आरोपियों को थाने तक लेकर भी नहीं आए। वहीं शख्स ने बताया घटना के वक्त ढाबे पर कई लोग मौजूद थे लेकिन कोई भी शख्स गवाही देने के लिए आगे नहीं आया। पीड़ित शख्स का कहना है कि इस घटना के बाद से वो और उसका पूरा परिवार मानसिक तनाव झेल रहा है। घटना को हुए दो दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। इस इस मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ बरमाणा विशेषर नेगी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। कर्मचारी के साथ मारपीट के कारणों की जांच की जा रही है।
- Advertisement -