-
Advertisement
Kullu | Shitala Mata Temple | Theft
/
HP-1
/
Oct 07 20243 months ago
कुल्लू जिला मुख्यालय में शीतला माता मंदिर में बीती रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर की मूर्ति में लगे तीन सोने के छात्र और मां के 6 नेत्र शातिर चोरी करके ले गए। मंदिर में हुई इस घटना के बाद से श्रद्धालुओं में भारी रोष है। इससे पहले भी दो बार चोरी हुई थी अब तीसरी बार चोरी होने से श्रद्धालुओं ने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े किए हैं और पुलिस से चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है।
Tags