- Advertisement -
कुल्लू। यहां पर आयोजित जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का छह सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया है। बहि,कार करने वाले सभी पार्षद बीजेपी से संबंधित है। उक्त पार्षदों ने आरोप लगाया है कि जिला परिषद अध्यक्ष उन्हें अधिमान नहीं देती है। जब भी वे अपने वार्ड की समस्याओं को बैठक में उठाते हैं तो उन पर अमल नहीं किया जाता है और न ही पूरे प्रश्न उठाने दिए जाते है। बैठक का बहिष्कार करने वालों में धनेश्वरी ठाकुर, सुरेंद्र शौरी, टेकचंद, पपी बिष्ट, मंजरी नेगी, सीता रखा शामिल है।
इसके अलावा पंचायत समिति अध्यक्ष नग्गर अनीता ने भी इस बैठक का बहिष्कार किया है। जाहिर है कि कुल्लू जिला परिषद में वर्तमान में 14 सदस्य हैं। उधर जिला परिषद अध्यक्ष रोहिणी चौधरी का कहना है कि यह हमारा जिला परिषद का आपस का मामला है। इसे मिल बैठ कर सुलझा दिया जाएगा।
- Advertisement -