जन आभार रैली में कुल्लवी नाटी का धमाल
Update: Thursday, December 27, 2018 @ 11:48 AM
धर्मशाला। जयराम सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर धर्मशाला में आयोजित जन आभार रैली में सुबह से ही जन सैलाब उमड़ना शुरू हो गया। लोग बेसब्री से मोदी का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच दर्शकों के मनोरंजन के लिए कलाकारों ने खूबसूरत कुल्लवी नाटी पेश की।