- Advertisement -
शिमला। टीवी एक्टर कुशाल टंडन (Kushal Tondon) इन दिनों शिमला (Shimla) में अपनी अपकमिंग सीरीज बेबाकी की शूटिंग (Shooting) करने में मशगूल हैं। इस वेबसीरीज़ की शूटिंग के दौरान कुशाल शिमला में हुई बर्फबारी का जमकर लुत्फ़ उठा रहे हैं।
वहीं फैंस में भी उनके लिए काफी क्रेज देखा जा रहा है। एक्टर ने शिमला में फैंस से घिरे कुछ वीडियोज शेयर किए हैं। इन वीडियोज में कुशाल ढेर सारे फैंस की जबरदस्त भीड़ के बीच घिरे हुए नजर आ रहे हैं। कुशाल टंडन ने यह वीडियो (Video) शेयर कर लिखा, ‘एक कलाकार होने के नाते यही प्यार है जो हमें चाहिए।’
इसके अलावा कुशाल ने कई अन्य तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वो बर्फबारी का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा कुशाल ने एक्ट्रेस और मॉडल शिव ज्योति के साथ रेस्टोरेंट में बैठे हुए भी तस्वीरें शेयर की हैं।
शिमला में शूटिंग के दौरान कुशल अपनी फिटनेस का भी ख्याल रख रहे हैं।
वहीं कुशाल ने अपने बचपन की याद ताजा करते हुए एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की है। जिसमें वो सेम पोज और सेम जगह पर स्कीइंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
- Advertisement -