चैलचौक बाजार में श्रम अधिकारियों ने दी दबिश, व्यापारियों में हड़कंप
Update: Saturday, December 22, 2018 @ 4:27 PM
संजीव कुमार/गोहर। उपमंडल गोहर के चैलचौक बाजार में शनिवार को श्रम अधिकारियों ने अचानक दबिश दी। इस दौरान अधिकारियों ने बाजार में औचक निरीक्षण किया और कई स्थानों में छापेमारी की। बाजार में विभागीय अधिकारियों के द्वारा अचानक दस्तक देने से दुकानदारों में हड़कंप मचा गया।
श्रम अधिकारी पीसी ठाकुर और श्रम विभाग निरीक्षक भावना शर्मा ने चैलचौक व्यापार मंडल के प्रधान शिव कुमार, उपप्रधान भवन गुप्ता को साथ लेकर बाजार की सभी दुकानों का निरीक्षण कर व्यापारियों को लाइसेंस के नवीनीकरण करने के निर्देश दिए। वहीं, जिन दुकानदारों ने बिना लाइसेंस के ही अपना कारोबार चला रखा है, उन्हें कड़ी हिदायत देते हुए अपना लाइसेंस बनवाने के फरमान जारी किए।
चैलचौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को बालश्रम कानून से संबंधित विस्तृत जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जिला श्रम अधिकारियों ने सभी व्यापारियों को दिशानिर्देश देते हुए कहा कि कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट